आपका मोबाइल नम्बर 11 अंकों का हो सकता है, ट्राई ने किया प्रस्ताव पेश
नई दिल्ली। आपका मोबाइल नंबर 10 अंकों के बजाय 11 अंकों का हो सकता है। भारतीय टेलिकॉम नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें इस प्रस्ताव में ट्राई ने देश में 11 अंकों के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है।
ट्राई के मुताबिक 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध हो सकते। ट्राई ने यह प्रस्ताव पर्याप्त मोबाइल नंबरों की संख्या और भविष्य में होने वाल ग्रोथ के आधार पर पेश किया है।
ट्राई में अपने प्रस्ताव में कहा कि मोबाइल नंबर के पहला अंक अगर 9 रखा जाए तो 10 से 11 अंकों के मोबाइल नंबर पर स्विच होने से देश में कुल 1000 करोड़ नंबर्स की क्षमता हो जाएगी। ट्राई ने कहा कि मौजूदा नीति के अनुसार, 70 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल किजा रहा है और इसके तहत 700 करोड़ कनेक्शन होने तक के लिए काफी है।