यमुनोत्री विधायक ने कांग्रेस में जाने की खबरों को बताया निराधार, कहा मैं किसी का पिछलग्गू नहीं
दून। भाजपा सरकार के निष्कासित मंत्री हरक सिंह रावत के कांग्रेस का हाथ थामने को लेकर कयासों के बीच प्रदेश में यमुनोत्री के विधायक विधायक केदार सिंह रावत के भी हरक सिंह के साथ कांग्रेस में जाने की मीडिया अटकलें लगाई जाने लगी है।
केदार सिंह ने मीडिया के सामने आकर साफ शब्दों में इन बातों को अफवाह बताकर कहा कि वह किसी के पिछलग्गू नहीं हैं। न ही वह किसी के लिए बीजेपी छोड़ने वाले हैं। केदार ने बीजेपी में अपनी निष्ठा जताते हुए एक बार फिर टिकट मिलने का भरोसा भी जताया। उन्होंने कहा कि वो भाजपा के सिपाही हैं और भाजपा के टिकट से ही 2022 में चुनाव लड़ेंगे। केदार ने खुले शब्दों में कहा कि 2017 के चुनाव से पहले जब वह कांग्रेस से भाजपा में आए थे, तब वह उनका निजी फैसला था, किसी के प्रभाव में उन्होंने ऐसा नहीं किया था।
‘केदार ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा के ही कार्यकर्ता के तौर पर बढ़ना है।