आज़ादी के अमृत महोत्सव पर रैपिड एक्शन फोर्स ने किया वॉकथॉन का आयोजन

दून। भारत के 75वा स्वतंत्रन्ता दिवस के अवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ मनाया जा रहा है।

भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज रैपिड एक्शन फोर्स के अखिलेष कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आर.ए.एफ, रेंज-3 के निर्देशानुसार जितेन्द्र मोहन सिल्स्वाल, द्वितीय कमान अधिकारी, की अध्यक्षता में रेंज के सभी अधीनस्त अधिकारी व जवानों के द्वारा सुबह 07 बजे गांधी पार्क देहरादून से घन्टाघर व परेड ग्राउन्ड होते हुए गांधी पार्क तक वॉकथॉन/दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील उनियाल ‘गामा‘, मेयर नगर निगम, देहरादून उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान रेंज-3 के द्वितीय कमान अधिकारी ने गांधी पार्क में उपस्थित सभी प्रतिभागियो को रैपिड ऐक्शन फोर्स का देश की आन्तरिक सुरक्षा एवं बल के योगदान की महत्ता के बारे में बताया। मुख्य अतिथि सुनिल उनियाल ‘गामा’, मेयर नगर निगम, देहरादून द्वारा बल के कठिन कार्य व ड्यूटियों की प्रशंसा की और उपस्थित अधिकारी/जवानों का मनोबल बढ़ाया।

मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए बल को बहुत शुभकामनाएँ दी और भविष्य में भी “आजादी का अमृत महोत्सव” के सन्दर्भ में अन्य कार्यक्रम के आयोजन को प्रोत्साहन किया।

दौड़ में मुख्य अतिथि महोदय के साथ रैपिड ऐक्शन फोर्स के अधिकारी गण व जवानों के अलावा सिविल डिफेन्स के लोकेश गर्ग तथा अन्य कर्मचारियों तथा ग्रेस एकेडमी स्कूल, जसवन्त मार्डन स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ सिविल जनता ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *