वायरल वीडियो ने बढ़ाई विनय गोयल की मुश्किलें

UK Dinmaan

BJP मीटू प्रकरण में प्रदेश महामंत्री (संगठन) संजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भविष्य के नुकसान से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी अब साम, दाम दंड, भेद की नीति पर उतर आई है। बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री संजय कुमार के द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में कई वीडियो आये दिन वायरल हो रहे हैं।

ताजा वीडियो बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनय गोयल का है। जिसने एक बार फिर सयासी भुचाल ला दिया है। बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने अनुसूचित जाति के लोगों पर टिप्पणी कर मुश्किलें बड़ा ली है।

वायरल वीडियों में विनय गोयल कहते नजर आ रहे हैं मैं भी mee too हूँ। वीडियों में वह पार्षद अजय सोनकर (घोंचू) को लेकर यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि सब जानते हैं कि उसकी असलियत क्या है, लेकिन वह श्योर शॉट विनर है। इसलिए उसे टिकट दिया गया। इसके बाद महानगर अध्यक्ष कह रहे हैं कि यदि कोई अनुसूचित जाति का व्यक्ति है और कोई कहे कि वह शराब और सट्टे के कारोबार में नहीं तो भूल जाओ’।

वीडियों वायरन वायरल होने के बाद जहां भाजपा महानगर अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर मामले को सही शांत करने के लिए पीड़िता को विश्वास में लेने की कोशिश की जा रही है।

बता दें की पुलिस में मुकदमा दर्ज होने के साथ ही पीड़िता को समझाया जा रहा कि इस प्रकरण से जुड़े दूसरे नामों को पुलिस के आगे सार्वजनिक न करें। उसने यह भी कहा कि पार्टी की इससे बदनामी होगी, जिससे उसे शिकायत थी (संजय कुमार) उसे तो पार्टी ने बाहर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पीड़िता को कई तरह के आफर दिये जा रहे है।

महानगर अध्यक्ष के इस वीडियो पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो किसने वायरल किया। फिलहाल यह तो जांच का विषय है, लेकिन इससे भाजपा को नुकसान हो गया।

वहीं दूसरी और अनुसूचित जाति पर की गई बयानबाजी एवं दलित समाज के खिलाफ षडयंत्र रचने के लिए उनके खिलाफ अनु. जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की।

भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल द्वारा दलित समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में उबाल आ गया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष के कथित वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा के चाल चरित्र पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र जगजाहिर हो चुका है और जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने इसे दलितों का अपमान करार देते हुए कहा कि भाजपा को इसका खामियाज 2019 में भुगतना होगा।

मौके की नजाकत को भाॅपते हुए कांग्रेस ने ताजा मामले को हाथों-हाथ लिया और कोतवाल मे विनय गोयल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी। तहरीर में कहा गया है कि उनके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराआंे के अतंर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *