उत्तराखंड सरकार संवरेंगी नदियों को
UK dinmaan
देहरादून। राज्य सरकार के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून में ऋषिपर्णा रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को ऋषिपर्णा नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए शपथ भी दिलायी। सीएम ने कहा कि सरकार ने देहरादून में ऋषिपर्णा नदी और अल्मोड़ा में कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण का संकल्प लिया है।
अभियान के शुभारंभ के दौरान सीएम ने कहा राज्य सरकार ने भी संकल्प लिया है कि प्रदेश की नदियों का पुनर्जीवीकरण किया जाएगा। यूसर्क के वैज्ञानिक श्री दुर्गेश पंत और ईको टास्क फोर्स के कर्नल आरएचएस राणा के सहयोग से जूनियर ईको टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों और युवाओं-युवतियों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिपर्णा नदी के आठ स्रोतों को चिन्हित कर अभियान में शामिल किया गया है।
सीएम ने कहा कि देहरादून की आज दून की जनसंख्या दुगनी हो गयी है, लेकिन पानी का आधा रह गया है और आशंका है कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए उन्होनंे कहा कि कहा कि हर किसी को यह लगना चाहिए कि ऋषिपर्णा नदी का पुनर्जीवीकरण ही उनका सपना है, तभी इस नदी का पुनर्जीवीकरण हो सकेगा।
शुभारंभ के अवसर पर वहां मौजूद कर्नल आरएचएस राणा ने आश्वासन दिया कि नदियों के पुनर्जीवीकरण के कार्य में ईको टास्क फोर्स पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। परमार्थ निकेतन के चिदानंद मुनि ने कहा कि रिस्पना से ऋषिपर्णा में इन नदियों को बचाने के लिए पहरेदार बनना होगा। नदियों के पुनर्जीवीकरण अभियान के लिए परमार्थ निकेतन द्वारा 1 करोड़ रूपए दिये जाने की घोषणा की।