उपनल कर्मी एक बार फिर हड़ताल पर
UK Dinmaan
देहरादून। उपनल कर्मचारी महासंघ ने मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। परेड मैदान में एकत्र होकर उपनल कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक ने कहा कि लंबे वक्त से समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इसे लागू नहीं कर रही है।
बात दे कि प्रदेश में लगभग 24 हजार कर्मचारी उपनल के माध्यम से सेवा देते है। 24 हजार उपनल कर्मी हड़ताल पर, दो दिन नहीं करेंगे काम प्रदेश के तमाम विभागों और निगमों में ‘लाइफलाइन’ की भूमिका निभाने वाले करीब 24 हजार उपनल कर्मी सोमवार और मंगलवार को काम नहीं करेंगे।
महासंघ की मांग है कि जब तक यह व्यवस्था लागू नहीं होती, तब तक न्यूनतम मानदेय 21 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया जाए। साथ ही कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नियमावली भी बनाई जाए, लेकिन सरकार कर्मचारियों की नहीं सुन रही है। अगर यही रवैया रहा तो बेमियादी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।