खलंगा मेले में गोर्खाली, गढ़वाली एवं कुमाऊंनी लोकनृत्यों की होगी रंगारंग प्रस्तुतियां : दीपक
दून। बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी के तत्वावधान में आगामी 28 नवंबर को सागरताल नालापानी में खलंगा मेले का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष दीपक बोहरा ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सागरताल नालापानी देहरादून में ऐतिहासिक भव्य 47वां खलंगा मेले का आयोजन किया जा रहा है। समिति की मुख्य सचिव प्रभा शाह ने बताया कि इस आयोजन का शुभारंभ 27 नवंबर को स्वास्थ्य जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण संदेश हेतु सुबह साढ़े बजे खलंगा ब्रेवरी बाईकऐथन (खलंगा बहादुरी साईकिल यात्रा) से होगा। यह यात्रा खलंगा स्मारक सहस्त्रधारा रोड से प्रारंभ होगी और खलंगा कीर्ति स्तंभ नालापानी में समाप्त होगी। जिसके बाद चन्द्रायनी मंदिर नालापानी में हवन पूजन कीर्तन और भण्डारे का आयोजन होगा।
बताया कि 28 नवंबर को सुबह साढ़े सात बजे खलंगा युद्ध स्मारक सहस्त्रधारा रोड से यातायात नियमों के पालन जागरूकता संदेश हेतु मोटरसाईकिल यात्रा का शुभारंभ होगा और खलंगा कीर्ति स्तंभ नालापानी में समापन होगा। जिसके बाद सागरताल नालापानी में भव्य 47वां खलंगा मेला का आयोजित होगा। इस मेले का खास आकर्षण समिति द्वारा आयोजित किया जाने वाला वन भोज होगा।
उन्होंने बताया कि इस मेले में 1814 में हुए खलंगा युद्ध के इतिहास का विस्तृत वर्णन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गोर्खाली, गढ़वाली एवं कुमाऊंनी लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां आर्मी बैंड डिस्प्ले, वीरता के प्रतीक सुप्रसिद्ध खुखरी नृत्य का आयोजन, लजीज गोर्खाली व्यंजनों स्टाल एवं लॉटरी के लक्की ड्रा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत, विशिष्ठ अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तथा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ होंगे। प्रेसवार्ता में बलभद्र खलंगा विकास समिति के मुख्य सलाहकार कर्नल सीबी थापा, उपाध्यक्ष सुश्री बीनू गुरूंग, पूर्व अध्यक्ष राम सिंह थापा आदि मौजूद रहे