स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर शिक्षिका
हरिद्वार: काॅलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कनखल स्थित इंटर कालेज में एक शिक्षिका धरने पर बैठ गई हैं। शिक्षिका का आरोप है कि उसके विषय का गलत नाम शासन को भेजा गया था, जिसके चलते उसकी स्थाई नियुक्ति नही हो पायी।
धरने पर बैठी मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि वह एक कालेज में कई वर्षों से पढ़ा रही हैं। शासन से जब पीटीए शिक्षकों को सात हजार रुपये मानदेय देने के लिए नाम मांगे तो उसके टीचिंग सब्जेक्ट का नाम गलत भेजा गया। वह अंग्रेजी पढ़ाती हैं जबकि उनके विषय का नाम सामाजिक विज्ञान भेजा गया। इसके चलते उन्हें मानदेय नहीं मिला। इसके बाद सरकार ने मानदेय 15 हजार रुपये कर दिया। बाकी शिक्षकों की उसी कालेज में एक साल पहले तदर्थ नियुक्ति दे दी गई। मीनाक्षी ने बताया कि पिछले कई सालों से विभागीय अधिकारियों के लगातार चक्कर काटकर वह थक चुकी हैं और अब धरना देकर न्याय की गुहार लगा रही हैं।