सर्दियों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है : भारत सरकार
UK Dinmaan
सर्दियों के मौसम में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है, इसीलिए सरकार कह रही है कि अगले तीन महीने संक्रमण के लिहाज से खतरनाक हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामाळों के बाद सरकार अगले तीन महीने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दे रही है।
केंद्र सरकार ने लोगों से कहा है कि हर हाल में अगले तीन महीने बचकर रहें। कोरोना के लिहाजा से सर्दियों में खतरा बढ़ सकता है। इसलिस आने वाले दिन काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
केंद्र सरकार कह रही है कि मौजूदा स्थिति कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहद संवेदनशील है, इसलिए सरकार ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आती तब तक सोशल डिस्टेंसिंग या सामाजिक दूरी और मास्क को महत्व देते रहें।
भारत में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56 लाख के पार हो चुकी है, जबकि मरने वाले लोगों का आंकड़ा 90,000 के पार जा चुका है। पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना के औसतन 90,000 मामले सामने आ रहे हैं।