टीम इण्डिया ने रचा इतिहास, जीती टेस्ट व एक दिवसीय सीरीज

UK Dinmaan

टेस्ट सीरीज में मेजबान कंगारुओं को रौंदकर 70 साल में पहली बार इस देश में इतिहास रचने वाली टीम इंडिया ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया। टीम इण्डिया ने आज एक दिवसीय क्रिकेट सीरिज 2-1 से जीत कर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का ’विराट कारनामा’ किया है।

इस वनडे सीरीज जीत के साथ ही भारत इतिहास रच दिया। 70 साल में यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक ही दौरे पर दो सीरीज (टेस्ट और वनडे) अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। उसके बाद टेस्ट सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी भारत 2-1 से जीतने में कामयाब रहा।

विराट ने रचा विराट इतिहास
टेस्ट में कंगारुओं को पीटने वाली विराट ब्रिगेड ने वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। वनडे सीरीज में जीत दिलाकर विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक ही दौरे में टेस्ट और बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है।

फार्म में लौटे धोनी, लगातार जमाई तीसरी फिफ्ट
एमएस धोनी अपने उस जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं। धोनी ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फिफ्टी जमाई। उन्होंने यह पारी तब खेली, जब टीम अपने तीन विकेट गंवाकर दबाव में थी। ऐसे वक्त में धोनी ने जिम्मेदारी संभाली और केदार जाधव के साथ मिलकर टीम जीत की पटरी पर ला दिया।

महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी फिफ्टी बनाई है। उन्होंने इससे पहले दूसरे वनडे मैच में 54 गेंद पर 55 रन बनाए थे। जबकि, पहले वनडे में 96 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी। धोनी ने साढ़े चार साल बाद लगातार तीन फिफ्टी बनाई है। उन्होंने इससे पहले साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक बनाए थे।

चहल ने झटके 6 विकेट
इससे पहले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच में छह विकेट झटके। उन्हें पहले दो वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। चहल ने इसकी पूरी कसर ती
सरे वनडे में पूरी की. उन्होंने 10 ओवर के अपने स्पेल में 42 रन देकर छह विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *