उत्तराखण्ड सचिवालय में चाय बेचना मुनाफे का धन्धा हो रहा साबित
UK Dinmaan
मुख्यमंत्री कार्यालय गटक गया 70 लाख रुपये की चाय
18 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के शपथ ग्रहण के बाद से बीते 10 महीने में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा चाय पानी पर 68,59,865 (अड़सठ लाख उनसठ हजार आठ सौ पैसठ ) लाख रूपये खर्च किये गये।
यह जानकारी सूचना अधिकारी के तहत हेमन्त सिंह गौनिया, हीरा विहार, कैनाल रोड, मल्ला तिकोनिया, हल्द्वानी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से मांगी सूचना के आधार पर अनु सचिव/ लोकसूचना अधिकारी बन्दना डंगवाल द्वारा भुगतान किए जाने वाले बिलों के आधार पर उपलब्ध कराये गई है।
यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिर वो कौन से अतिथिगण है जो मुख्यमंत्री कार्यालय में सिर्फ और सिर्फ चाय पीने के लिए ही बैठे रहते है। जिस कारण सिर्फ 10 महीने में ही मुख्यमंत्री कार्यालय का चाय पानी का बिल 70 लाख रुपये मात्र हो गया।
70 लाख रूपये मात्र की चाय 10 महीने में गटकना जाना गले नहीं उतर रहा है। बार-बार यही सवाल पैदा करता है कि उत्तराखण्ड सचिवालय में चाय बेचना कितन बड़ा मुनाफे का धन्धा साबित हो रहा है।