सुषमा ने दिखाया पाक को आइना
UK Dinmaan
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। यह संबोधन दो दिन पूर्व दिए गए पाकिस्तान के पीएम शाहिद खक्कान अब्बासी के भारत पर लगाए आरोपों का जवाब भी था। उन्होंने इस मंच से पाकिस्तान पर कई सवाल दागे। पाकिस्तान को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर आइना दिखाने के लिए उनका वहां पर ताली बजाकर जोरदार तरीके से स्वागत भी किया गया। इसके अलावा संबोधन के अंत में भी सभी ने वहां पर खड़े होकर ताली बजाकर भारत की बातों का समर्थन भी किया। उन्होंने जो सवाल इस मंच से उठाए उनका जवाब शायद ही पाकिस्तान कभी दे सके।
पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम तो गरीबी से लड़ रहे हैं किन्तु हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है। उन्होंने कहा जो मुल्क हैवानियत की हदें पार करके दहशतगर्दी के जरिये सैकड़ों बेगुनाहों को मौत के घाट उतरवाता है, वो यहाँ खड़े होकर हमें इंसानियत का सबक सिखा रहा था और मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा था।
सुषमा ने मंच से पाकिस्तान से पूछा कि भारत और पाकिस्तान साथ-साथ आजाद हुए थे। दुनिया में आज भारत की पहचान आईटी के सुपर पावर के रूप में है और पाकिस्तान की पहचान एक दहशतगर्द देश के रूप में है, एक आतंकवादी देश के रूप में है।
सुषमा ने कहा कि भारत में 70 वर्ष के दौरान भारत में बहुत सारे राजनैतिक दलों की सरकारें बनीं लेकिन सभी ने विकास की गति को जारी रखा। हमने विश्व प्रसिद्ध आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे बड़े अस्पताल बनाए। लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादी ठिकाने और टैरर कैंप बनाए। हमने स्कॉलर, इंजीनियर और डॉक्टर बनाए तो पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और हक्कानी नेटवर्क बनाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरते हुए लोगों को बचाते हैं और आतंकवादी, जिन्दा लोगों को मारते हैं।
उन्होंने कहा कि जरूरी है कि अलग-अलग नजरिये से आतंकवाद को देखना बन्द किया जाए। कोई भी कारण कितना भी बड़ा क्यों ना हो, हिंसा का औचित्य नहीं बन सकता। इसलिए एकजुटता से लड़ने का संकल्प लें, तो उसे मानें भी और मानेंतो उसे अमली जामा भी पहनायें और इस वर्ष CCIT की परिभाषा पर सहमति बना कर उसे पारित कर दें।