द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल में कमर दर्द के मरीजों का हुआ सफल इलाज

UK Dinmaan

द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल, सतपुली में कमर एवम रीढ़ की हड्डी की समस्या से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क सफल इलाज के पश्चात आज अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई।

फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2019 एवम 17 फरवरी 2019 को अस्पताल में कमर एवम रीढ़ की हड्डी की समस्या से ग्रसित मरीजों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयोजित इस शिविर में जिला पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, हरिद्वार, बिजनौर से आये 1500 से अधिक मरीजों ने विशेषज्ञों से परामर्श लिया व कमर दर्द एवम रीढ़ की हड्डी की गंभीर समस्या से ग्रसित चलने में, झुकने में, करवट लेने से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन विश्वप्रसिद्ध अनुभवी डॉक्टर शेखर भोजराज द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2019 को अस्पताल में किया गया। जांच के पश्चात आज दिनांक 18 अप्रैल 2019 को सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

संस्था के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि माता श्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज समय समय पर द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करता रहता है। जिसका उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ गावों में रह रहें आर्थिक रूप से निर्धन लोगां को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराना है। चिकित्सा शिविर में डॉ. मनोज त्यागी, डॉ. राजकुमार लहरी, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. अंकुर नंदा, डॉ. नीरज गुप्ता एवम डॉ. दिपेन्दर तोमर द्वारा सेवाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *