प्रदेश सरकार कर रही आचार संहिता का उल्लंघन, चहेतों को बैक डेट पर दी पोस्टिंग: हरीश रावत
दून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने आचार संहिता लगने के बाद बैक डेट पर सभी विभागों में अपने चहेतों को पोस्टिग दी है।
आज यहां प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आचार संहिता लगने के बाद आबाकारी विभाग में बैक डेट पर आदेश कर करोडों रूपयों का खेल खेला है तथा इसके साथ ही सभी विभागों में बैक डेट कर चहेतों को पोस्टिंग तक दे दी गयी है।
हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की शह पर ही रविवार को शिक्षा विभाग का कार्यालय खोलकर 600 के करीब आदेश निकाले गये। उन्होंने कहा कि बडे पैमाने पर पॉलिटिकल नियुक्ति की गयी जिनके आदेश पोस्टर आचार संहिता प्रभावी होने के बाद सार्वजनिक हुए। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि ऐसे सभी आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए तथा आदेश जारी करने वाले अधिकारियो के खिलाफ चार्जशीट फाइल की जायें।
हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी मशीनरी का खुलेआम इस्तेमाल कर आचार संहिता का उल्लघंन किया है। रावत ने कहा कि यही नहीं राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर लगे किट में सामान दिया जा रहा है जिसका कि निर्र्वाचन आयोग शीघ्र संज्ञान लेकर कार्यवाही करे।