उपराष्ट्रपति ने दी देश के पहले सोशल नेटवर्किंग ऐप ‘एलीमेंट्स’ की सौगात
UK Dinmaan
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देश को पहले सोशल नेटवर्किंग ऐप ‘एलीमेंट्स’ सौगात दी। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग ऐप ‘एलीमेंट्स’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी से संबंधित युवाओं को स्वदेशी ऐप विकसित करने की चुनौती स्वीकार करनी चाहिए।
नायडू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को प्रतिभाशाली युवाओं की आवश्यकता है जो नयी खोज, नए प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ नकल नहीं करनी है बल्कि नवोन्मेष करना है।
उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में प्रख्यात आचार्यों और गुरुओं के कारण ही भारत को विश्व गुरु रूप में ख्याति प्राप्त हुई। यदि भारत को पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करना है तो समर्पित गुरुओं की आवश्यकता होगी।