छोटे बच्चों को भी है देश की चिंता : पीएम
UK Dinmaan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में कहा कि छोटे छोटे बच्चों को भी देश की समस्याएं पता हैं और उन्हें भी देश की चिंता है। उन्होंने याद दिलाते हुए बताया कि 26/11 को संविधान दिवस है तो वहीं इसी दिन मुंबई पर हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि देश कैसे भूल सकता हैं कि 9 साल पहले 26/11 को, आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला बोल दिया था।
देश उन बहादुर नागरिकों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मी, उन हर किसी का स्मरण करता है, उनको नमन करता है जिन्होंने अपनी जान गंवाई, यह देश कभी उनके बलिदान को नहीं भूल सकता।
पीएम मोदी ने कहा कि आज आतंकवाद ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया है। आतंकवाद ने मानवता को चुनौती दी है और भारत 40 साल से इसके खिलाफ लड़ रहा है। उन्होंने अपील की कि दुनिया मिलकर आतंकवाद का खात्मा करे।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारे संविधान ने लोगों की हर उस आशंकाओं को खारिज किया है जो कहते थे कि समय के साथ.साथ जो चुनौतिया आएंगी उसका हमारा संविधान समाधान नहीं कर पाएगाण् पीएम ने कहा कि आज संविधान के निर्माताओं को नमन करने का दिन हैण् उन्होंने कहा कि हमारा संविधान जितना जवाबदेह है उतना सक्षम भी है।
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान का हर शब्द पवित्र है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि संविधान ने हर परिस्थिति में देश को एकजुट रखने की ताकत है। उन्होंने कहा कि संविधान ने एक अभिभावक की तरह हमें सही रास्ते पर चलना सिखाया है। पीएम ने कहा कि हमारा संविधान जितना जीवंत उतना ही संवेदनशील हैण् पीएम ने कहा कि क्या एक परिवार के सदस्य के तौर पर हम उन मर्यादाओं का पालन कर रहे हैं जिसकी उम्मीद हमारा अभिभावक और हमारा संविधान हमसे करता है।