उत्तराखंड में कोरोना के छह नए मरीज, कुल संख्या हुई 22
उत्तराखंड में आज (शनिवार) को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। जिसमें पांच संक्रमित नैनीताल के और एक रुड़की का बताया जा रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के छह नये मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि आज कुल 57 नमूने जांच लिये हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजे गये थे। जिनमें से छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। इनमें से पांच नैनीताल और एक हरिद्वार (रुड़की) जिले का है। अब राज्य में कोरोना के कुल 22 पॉजिटिव मामले हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी जमाती हैं। सभी की यात्रा की जांच की जा रही है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग अनुसार अभी तक प्रदेश में दो मरीज स्वस्थ हो चुके है जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।