श्री 1008 आत्म चैतन्य जी की पुण्यतिथि पर सिद्धेश्वर मंदिर समिति ने जरूरतमंदों काेे खिलाया भोजन

दून (19 अप्रैल 2020)। श्री 1008 आत्म चैतन्य जी को उनकी 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिद्धेश्वर मंदिर समिति ने आचार्य श्री रामानन्द व्यास जी व दीक्षार्थी श्री प्रेम घर्ती ने आत्म चैतन्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

आत्म चैतन्य जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा जरूरतमंदों व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। जिसमें 150 लोगों के लिए भोजन का वितरण थाना नेहरू कॉलोनी के सहयोग से व लगभग 200 व्यक्तियों का भोजन नियमानुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मंदिर समिति ने कराया।

भोजन व्यवस्था हेेेेतु सहयोग –
मन बहादुर ने 5 किलो बेसन, अंशुल भट्ट ने 5 किलो दही, ऋषि ने 3 किलो बेसन, रोहित छेत्री ने 40 किलो चावल, श्रीमती घनिमाला ठकुरी ने गैस सिलेंडर, नरेंद्र पुन ने दही 5 किलो व प्रसाद हेतु हलवे के लिए सामग्री। अनिल थापा 1100 रूपये, श्रीमती कमला थापा 1100 रूपये, प्रेम धर्ती, 500 रूपये रमेश शर्मा 500 रूपये तथा संजय कटिहार 1500 रूपये का सहयोग किया।

वहीं भोजन तैयार करने में ऋषि जयसवाल मोहित पोखरियाल, अशोक घले, भूपेंद्र थापा, अनुज, आशीष, अभिषेक क्षैत्री, रोहित, संदीप सिंह, अजय भट्ट ने अपना योगदान दिया।

श्री 1008 आत्म चैतन्य जी पुण्य तिथि के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष एस. बी. थापा जी ने बताया कि दिनांक 23 अप्रैल से प्रदेश में लाॅकडाउन जारी रहने तक लगातार मंदिर समिति जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री एस.बी. थापा, आनंद गिरि जी महाराज, प्रेम धर्ती, किशन थापा, पदम बहादुर थापा, रमेश शर्मा, मन बहादुर ठाकुरी अशोक थापा, मोहित काम्बोज रत्ना देवी, पूर्णा थापा, घनिमाला, अमर थापा, अनिल, संजय भट्ट, रत्ना एवं देवी जी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *