सिद्धेश्वर मंदिर समिति ने जरूरतमंदो को कराया भोजन
कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण देश में हुऐ लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके के लोग काफी परेशान हैं। प्रतिदिन कमाने-खाने वाले लोगों की स्थिति यह हो गई है कि अब उनके पास भोजन करने के लिए ना तो राशन बचा है और ना ही उनके पास पैसे हैं।
लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय, बेघर लोग भूखे न रहें, इसके लिए पुलिस और प्रशासन के प्रयास के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं। इसी नेक कार्य में श्री सिद्धेश्वर महोदव मंदिर समिति, केदारपुर भी पीछे नहीं।
आज दिनांक 16 अप्रैल 2020 बृहस्पतिवार को श्री सिद्धेश्वर मंदिर समिति केदारपुर द्वारा लगभग 200 निर्धन लोगों के दिन के भोजन की व्यवस्था की गई। मंदिर समिति लगातार प्रयासरत गरीब, असहाय, बेघर लोग भूखे न रहें।
श्री सिद्धेश्वर मंदिर समिति द्वारा किये गये भोजन व्यवस्था में स्थानीय युवाओं का जिसमें ऋषि जायसवाल, मोहित पोखरियाल, शुभेंदु, रोहित क्षेत्री, आशीष, शंकर, संजय भट्ट, मोहित कांबोज, आशीष कांबोज, स्मृति धर्ती, अंशुल भट्ट, आयुष खड़का, अभिषेक छेत्री आदि का सहयोग रहा।
वहीं अंशुल भट्ट, केदारपुर द्वारा 50 मास्क एवं 50 दस्ताने व श्रीमती अनामिका, केदारपुर ने 50 मास्क मंदिर समिति को जरूरतमंद लोगों में बांटने के लिए दिये।
इस कार्य को सफल बनाने के लिए मन्दिर समिति अध्यक्ष एसबी थापा, प्रेम धर्ती, आनंद गिरि, अशोक थापा, श्रीमती घनिमाला ठकुरी, पूर्णा थापा, कमला थापा, नरेंद्र पुंन, अरुणा पुन, अनिल, देवी रत्ना एवं अमर थापा का विशेष सहयोग रहा।