शर्मनाक : गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
UK Dinmaan
चमोली के घुनी गांव निवासी मोहन सिंह की गर्भवती पत्नी नंदी देवी (32) ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के किनारे बच्चे को जन्म दिया।
मंगलवार को घाट ब्लाक के घुनी गांव के निवासी मोहन सिंह अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी नदीं देवी को प्रसव के लिए को गोपेश्वर के जिला अस्पताल ले गया था। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने शाम को चार बजे कहा कि बच्चे की धड़कन कम है, हायर सेंटर ले जाओ। अस्पताल द्वारा तुरन्त एंबुलेंस उपलब्ध न करवाने के कारण दोनों पति-पत्नी को रात गोपेश्वर में ही रूकना पड़ा।
प्रातः बुधवार को जीएमओयू की बस से मोहन गर्भवती पत्नी कोे लेकर श्रीनगर बेस अस्पताल को निकले। बीच रास्ते रूद्रप्रयाग के समीप तिलणी के निकट गर्भवती महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई। मोहन सिंह का कहना है कि उसने इस सम्बन्ध में बस चालक से बस रूकवाने को कहा। किन्तु प्रसव पीड़ा से तड़प रही नंदी की आवाज सुनकर ड्राइवर ने पति-पत्नी को बस से उतार दिया। दोनों बस से उतर गए प्रसव पीड़ से कराह रही गर्भवती ने कुछ देर बाद सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। वहीं उपचार न मिलने से नवजात बच्चे की मौत हो गई।
मोहन का कहना है कि उसने 108 को भी फोन किया पर तत्काल मदद नहीं मिली। डेढ़ घण्टे बाद पहुंची 108 की मदद से नंदी को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया। यहां वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने जांच कर बताया कि महिला की स्थिति सामान्य है।
जहां इस घटना ने एक बार फिर उत्तराखण्ड में लचर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलकर रख दी। वहीं इंसानियम को शर्मसार करने वाली इस घटना ने उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं का बदसूरत चेहरा भी सामने ला दिया।