शहीद दीपक नैनवाल को बेटी ने दी श्रद्धांजलि

UK Dinmaan

10 अप्रैल को कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल नायक दीपक नैनवाल के पुणे के पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर में रविवार को अंतिम सांस ली। आज मंगलावार को सैन्य सम्मान के साथ हर्रावाला स्थित उनके घर से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। हरिद्वार में शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

सेना का दल सोमवार शाम को पार्थिव शरीर पुणे से लेकर देहरादून पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नैनवाल के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देख यहां खड़े सभी की आंखों में आंसू आ गए। आज सुबह करीब सवा सात बजे एमएच देहरादून से दीपक नैनवाल के पार्थिव शरीर को हर्रावाला के सिद्धपुरम कालोनी स्थित घर लाया गया। यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई राजनेताओं और सेना और पुलिस–प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद दीपक को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान सेना की एक टुकड़ी ने सलामी दी। रोते–बिलकते परिजनों ने भी शहीद की मृतदेह पर पुष्प अर्पित किए। शहीद की बेटी और बेटे को श्रद्धांजलि देते देख सबकी आंखें नम हो गई। शहीद की बेटी ने सबको झकझोर कर रख दिया।

मां हुई बेहोश
शहीद नायक दीपक नैनवाल की मां पार्वती का रो रोकर बुरा हाल था। शहीद की पत्नी और अन्य परिजन भी विलाप कर रहे थे। हालांकि कुछ रिश्तेदार लगातार सांत्वना दे रहे थे पर फिर भी आंसू नहीं थम रहे थे। इस दौरान जब अंतिम दर्शन के लिए शव घर पर रखा गया तो इसे देख शहीद दीपक की मांग बेहोश हो गईं। उन्हें बड़ी मुश्किल से परिजनों ने संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *