कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद

UK Dinmaan

भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। मुठभेड़ कुपवाड़ा के लंगेट इलाके में हुई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी एक आतंक विरोधी अभियान के दौरान आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हो गए।

सूत्रों के अनुसार एक आतंकी जिसे मरा हुआ मान लिया गया था, ने एक क्षतिग्रस्त मकान से निकलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा
बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि दिन में कई बार बीच-बीच में गोलीबारी बंद हुई लेकिन जैसे ही सुरक्षाकर्मी घर की ओर बढ़े आतंकवादियों ने फिर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसी घर में आतंकवादी छिपे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *