सचिवालय कर्मी नाराज, सचिवालय में लटके ताले
देहरादून : ग्रेड-पे कम करने के विरोध में सचिवालय कर्मी कार्य बहिष्कार पर हैं। गौरतलब है कि वेतन विसंगति समिति की सिफारिशें कैबिनेट में मंजूर होने के बाद सचिवालय संवर्ग के कर्मियों का वेतन कम हो गया।
जिसके विरोध में सचिवालय संघ ने आज सचिवालय पूर्ण तालबन्दी की।
वेतन विसंगति समिति की सिफारिशों के अनुसार सचिवालय संवर्ग के समीक्षा अधिकारियों का वेतमान 4800 से कम कर 4600 कर दिया गया है। जिससे सचिवालय संघ कर्मियों में रोष व्याप्त है। संघ का कहना है कि जब तक वेतन कम करने के मुद्दे पर सीएम से वार्ता नहीं होगी तब तक उनका विरोध आंदोलन जारी रहेगा।