चमोली : भूस्खलन में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला
पहाड़ों में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद चमोली में हुए भूस्खलन में फंसे 200 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। भूस्खलन के चलते जोशीमठ और मलारी के बीच हाईवे पर यातायात भी बंद पड़ा है।
ये सभी लोग भूस्खलन के बाद रैणी गांव के पास फंस गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने सूचना मिलने के तुंरत घटना स्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से वहां से लगातार भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं।
दो दिन पहले ही तोता घाटी में भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते ऋषिकेश से श्रीनगर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-58 कई घंटों तक बाधित रहा था, जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 26 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश के आसार हैं।