स्कूल ड्रेस विक्रेता की अभद्रता के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा
UK Dinmaan
कोटद्वार में मंगलवार स्कूल ड्रेस विक्रेता द्वारा अभिभावक के साथ की गई अभद्रता के मामले ने आज गुरुवार को तूल पकड़ लिया।
सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही कोटद्वार की घटना जिसमें एक स्कूल ड्रेस विक्रेता ने स्कूल ड्रेस खरीदने गए अभिभावक से अभद्रता की और उन्हें धक्का मार कर अपनी दुकान से बाहर निकाल दिया।
वायरल वीडियो को लेकर अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया जिसे लेकर आज जनप्रतिनिधियों के साथ अभिभावकों ने तहसील और स्कूल ड्रेस विक्रेता की दुकान के सामने प्रदर्शन किया।
आक्रोशित लोगों ने दुकानदार को खुब खरी खोटी सुनाई और बाहर निकालकर पीटने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे तक चले इस हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। अभिभावकों ने दुकानदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी इस बाबत ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में संबंधित विद्यालय प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ड्रेस विक्रेता मनमाना दाम वसूलता है। विरोध करने पर वह इससे पहले भी कई लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है।