लाॅकडाउन अवधि मेें सैलून और नाई की दुकानें रहेगी पूरी तरह बन्द : जिलाधिकारी
दूनः सैलून और नाई की दुकानें लाकडाउन में पूरी तरह बंद रहेंगी। लाॅकडाउन के बावजूद कुछ स्थानों में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नाई व सैलून की दूकानें खाेेली जा रही है।
जबकि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन जारी है, ऐसे में आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को ही प्रशासन ने शिथिलता प्रदान की है।
यह विदित हुआ है कि सैलून एवं नाई की दुकानें खुलने हेतु भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है।
इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी डॉ० आषीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रभाव से यह स्पष्ट आदेश जारी किया गया है कि लॉक डाउन के दौरान जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त प्रकार के सैलून एवं नाई की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।
आज इस विषय में जिलाधिकारी ने आदेश जारी करके कहा कि सैलून और नाई की दुकानें खोलने को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लाकडाउन अवधि में सैलून और नाई की दुकानें पूरी तरह बन्द रहेंगी।