राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, MP में कांटे की टक्कर जारी
UK Dinmaan
लोकसभा चुनाव से पहले माने जा रहे सेमीफाइल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ TSR ने बंपर वापसी की है, तो मिजोरम में 10 साल से सत्ता में रही कांग्रेस से MNF कुर्सी छीन चुकी है।
विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों के अनुसार कांग्रेस ने बीजेपी से राजस्थान और छत्तीसगढ़ छीन लिया है।
बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां अब भी पेंच फंसा दिख रहा है वहां रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है। यहां 15 साल से भाजपा सत्ता पर काबीज हैं। वहीं, कांग्रेस इस बार वनवास काटकर घर वापसी करना चाहती हैं।
शुक्रवार को जारी हुए एग्जिट पोल ने जहां बीजेपी में हड़कंप की स्थिती पैदा कर दी थी लेकिन मध्य प्रदेश में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि मोदी लहर कायम है या नहीं।
वहीं यदि राजस्थान, छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राहुल गांधी के लिए यह बड़ी सफलता होगी।