4 राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप अक्टूबर में आयेंगी भारत
फ्रांस से 4 राफेल लड़ाकू जेट का दूसरा खेप अक्टूबर तक भारत आयेंगी। भारत पहुंच चुके 5 राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने का औपचारिक समारोह 10 सितम्बर को अंबाला एयर स्टेशन में आयोजित किया जाना है जिसके लिए एक प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है। इस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली को भी आमंत्रित किया गया है।
वायुसेना के अनुसार कि फ्रांसीसी लड़ाकू राफेल की दूसरी खेप में चार विमान अक्टूबर में एयरफोर्स डे तक भारत आने की उम्मीद है।
भारत आने के बाद राफेल फाइटर जेट्स ने भारतीय वायुसेना के पायलटों ने भी पहाड़ी इलाकों में राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग की है। करीब 1700 किलोमीटर के घेरे में अटैक करने की क्षमता रखने वाले राफेल अपने सर्कल में कहीं भी मार कर सकते हैं। इस सर्कल में पूर्वी लद्दाख, चीन के अवैध कब्जे वाला अक्साई चिन, तिब्बत, पाकिस्तान और पीओके है। वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद राफेल्स को चीन के साथ लगने वाली एलएसी पर लद्दाख सेक्टर में ऑपरेशनल मोर्चे पर तैनात किए जाने की संभावना है।