प्रधानमंत्री पहुंचे मसूरी
UK Dinmaan
देहादून। प्रधानमंत्री वायु सेना के विशेष विमान से मसूरी पहुंचे। देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचने पर उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। दो बजे पोलो ग्राउंड हेलीपैड पर अकादमी की निदेशक उपमा चैधरी के नेतृत्व में पीएम का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री का एलबीएस अकादमी के 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस अफसरों के साथ ग्रुप फोटो सेशन हुआ कर प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। वहीं शाम को प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम इंद्रधनुष प्रस्तुत किया जाएगा।
27 अक्तूबर की सुबह पीएम मोदी प्रशिक्षु अधिकारियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ योग और उसके बाद घुड़सवारी करेंगे। साढ़े नौ बजे नए ऑडिटोरिम का शिलान्यास होना है। दोपहर पीएम संर्पूणानंद हॉल में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एलबीएस अकादमी और हैप्पी वैली पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान और पीएसी को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।