प्रणब मुखर्जी की आरएसएस कार्यक्रम में शामिल फेक तस्वीर सोशल मीडिया में हो रही वायरल, शर्मिष्ठा ने कहा डर्टी ट्रिक्स का उपयोग

UK Dinmaan

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की एक फेक तस्वीर जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इसमें प्रणब मुखर्जी आरएसएस कार्यकर्ताओं की तरह ध्वज प्रणाम करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर को उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर पर शेयर कर कहा- जिसका डर था वही हुआ। मैंने अपने पिता को इस बारे में चेताया था।

बता दें कि 6 जून को शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर प्रणब को नागपुर न जाने की नसीहत देते हुए कहा था कि आपकी बातें भुला दी जाएंगी, सिर्फ फोटो रहेंगी।

ऐसा क्या है फोटो मेें:
सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है उसमें प्रणब मुखर्जी मंच पर संघ की प्रार्थना के वक्त ध्वज प्रणाम करते नजर आ रहे हैं।

हरियाणा कांग्रेस आईटी सेल की स्टेट इंचार्ज रुचि शर्मा ने आरएसएस के कार्यक्रम की दो फोटो शेयर कीं। एक में संघ नेताओं के साथ प्रणब दा संघ की टोपी और ध्वज प्रणाम करते नजर आ रहे हैं। रुचि ने इस तस्वीर को फर्जी करार दिया। उन्होंने आरोप लगाता हुए लिखा कि ये कलाकारी भाजपा के आईटी सेल की है।

शर्मिष्ठा ने कहा-
जिस बात का डर था, वही हुआ। मैंने पिता को इस बारे में चेताया भी था। संघ के कार्यक्रम के बाद ही भाजपा और संघ द्वारा डर्टी ट्रिक्स का उपयोग किया जा रहा है।

इससे पहले 6 जून को उन्होंने ट्विटर पर पिता को नसीहत देते हुए कहा था कि आरएसएस भी नहीं मानता है कि आप भाषण में उसकी सोच का बखान करेंगे, लेकिन बातें भुला दी जाएंगी। रहेंगे तो सिर्फ फोटो, जो फर्जी बयानों के साथ प्रसारित किए जाएंगे।

बता दें कि उन्होंने यह ट्वीट उस खबर के बाद किया था जिसमें कहा गया कि वे भाजपा ज्वाइन करने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *