पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) में होगा जयुपर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट का परिचालन
UK Dinmaan
दिल्ली : जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को लीज पर देने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। आज बुधवार को प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने जयपुर, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी हवाईअड्डों को लीज पर देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि अब जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डों का परिचालन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर होगा।
बता दें कि अदानी एंटरप्राइजेज ने पिछले साल फरवरी में देश के छह एयपोर्ट के परिचालन का अधिकार हासिल किया था। उसने प्रतियोगी बोली प्रक्रिया के जरिए यह अधिकार हासिल किया था। इनमें लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी के हवाई अड्डे शामिल हैं। इन एयरपोर्ट का परिचलान पीपीपी मॉडल पर होगा।
पिछले साल जुलाई में केंद्रीय कैबिनेट में अहमदाबाद, मगलोर और लखनऊ एयरपोर्ट को अदानी एंटरप्राइजेज को लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
अभी इन हवाईअड्डों का स्वामित्वा और परिचलान की जिम्मेदारी एयपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के पास है।