दून में छह गुना बढ़ा प्रदूषण, वायुमंडल में घूम रहे धूल के कण
Uk Dinmaan
राजस्थान व बलूचिस्तान से चली धूलभरी हवा का असर दून पर तीसरे दिन भी नजर आ रहा है। बेहद चैंकाने वाली बात यह है कि इस धूल की परत से दून के प्रदूषण में मानक से छह गुना का इजाफा हो गया था।
दून में रात बारिश होने के कारण वायुमंडल में घूम रहे धूल के कण काफी हद तक धरती की सतह पर बैठ गए।
पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहले दिन रायपुर रोड स्थित स्टेशन से पीएम (पार्टिकुलेट मैटर)10 के आंकड़े लिए थे और यह दर 269.18 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पाई गई थी। जो कि अधिक सीमा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से करीब ढाई गुना रही। जबकि गुरुवार को घंटाघर स्थित स्टेशन से रिकॉर्ड की गई यह दर रिकॉर्ड स्तर पर 607.87 को पार कर गई थी।
स्पष्ट है कि दूनवासियों ने 24 घंटे से अधिक समय तक कितने गहरे प्रदूषण में सांसें लीं। इसी स्टेशन पर 12 जून को पीएम-10 की दर 174.2 थी।