पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे कटौती के विरोध में यूकेडी ने किया उपवास
दून। उत्तराखंड क्रांति दल ने पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे में कटौती किए जाने के विरोध में आज देहरादून के इंद्रमणि बडोनी की स्मारक पर एक दिवसीय उपवास रखा।
https://youtu.be/KcNKiqEmpSQ
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कटौती के विरोध में काला मास्क पहन कर विरोध जताया उन्होंने कहा कि 20 साल से सरकार ने पुलिस कर्मियों का प्रमोशन तो हुआ नहीं, उल्टा उनके ग्रेट पर कटौती की जा रही है जो किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।
यूकेडी के रायपुर ब्लाक अध्यक्ष अनिल डोभाल ने कहा कि यदि सरकार 28 मई को होने वाली कैबिनेट बैठक में पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो उत्तराखंड क्रांति दल जनआंदोलन शुरू करेगा।
यूकेडी के जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने कहा कि 3 मई को इस समस्या से समाधान के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की थी लेकिन 1 महीने बाद भी अभी तक कमेटी की एक भी बैठक नहीं हुई है। यूकेडी के वरिष्ठ नेता अवतार सिंह ने कमेटी के गठन को मात्र एक छलावा करार देते हुए कहा कि यदि सरकार जरा भी गंभीर है तो 28 तारीख की कैबिनेट बैठक में सकारात्मक निर्णय ले।
समाजसेवी तथा यूकेडी नेता सुमन बडोनी ने कहा कि ग्रेड पे से कटौती करने का फैसला पुलिस कर्मियों का मनोबल गिराने वाला है।
यूकेडी के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल सवाल उठाया कि कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पद समूह ग के पद हैं तो फिर प्रमोशन को लेकर पैमाने अलग अलग क्यों है? यूकेडी नेता धर्मवीर सिंह ने मांग की कि सिपाहियों का प्रमोशन उत्तर प्रदेश की तर्ज पर वरिष्ठता के आधार पर किया जाए।
उपवास में यूकेडी नेता सुरेश आर्य सहित कई अन्य नेता भी शामिल थे।