पोखड़ा : अज्ञात बीमारी से 56 बकरियों की मौत, जांच के आदेश
पौड़ी : उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लॉक के पट्टी कोलागाड़ के गांवों में अज्ञात बीमारी से 56 बकरियों की मौत हो गई है। ग्रामवासियों का कहना है कि लगभग दो सप्ताह यह बीमारी प्रकोप जारी है। बीमारी में बकरियां पहले बुरी तरह से कांप रही उनके नाक से पानी निकल रहा है और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो रही है।
ग्रामवासियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रशासन को देर से सूचना दी गई। जिस कारण अन्य कई अन्य बकरी पालकों की बकरियां भी बीमारी की चपेट में आ गई हैं। जिसको देखेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर राजस्व एवं पशुपालन विभाग की टीम गांव पहुंची।
राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पटवाल ने बताया कि पोखड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गडरी कोला के बरसुंडखाल निवासी दिलबर सिंह की 32, ग्राम पंचायत सल्ड के ग्राम बरसुंड के वीरेंद्र सिंह की आठ, ग्राम पंचायत कुणज के बगर तोक के सोहन कुंडलिया की 11 और धामीधार तोक के हर्षवर्धन सिंह की पांच बकरियों समेत कुल 56 बकरियों की दो सप्ताह के भीतर अज्ञात बीमारी से मौत हो गई, जबकि क्षेत्र के अनेक पशुपालकों की दर्जनों बकरियां इस बीमारी की चपेट में आ गई हैं।
पशुपालन और राजस्व विभाग की टीमें प्रभावित गांवों में पहुंकर बकरियों की जांच कर दवाइयां दी जा रही हैं। वहीं मृत बकरियों का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।