पौड़ी लोकसभाः डा. हरक सिंह रावत भाजपा के प्रत्याशी लगभग तय
UK Dinmaan
पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद भुवन चन्द्र खण्डूडी के चुनाव लड़ने से इंकार करने व उनके पुत्र मनीष खण्डूडी के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी के लिए गले की फांस बन गई।
वहीं सूत्रों के हवाले से जो खबर है कि भाजपा हाईकमान ने वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत को क्षेत्र में तैयारी करने को कह दिया है। जिसके तहत डा. हरक सिंह रावत ने आज अपने समर्थकों, साथियों के साथ चुनाव लड़ने की योजनाओं पर चर्चा की।
हालांकि उनके कुछ समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के लिए हाईकमान ने जो सब कमेटी बनाई है वह ही अपनी रिर्पोट देगी।
सूत्रों की माने तो पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में डा. हरक सिंह रावत की भाजपा प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवारी के लिए विजय बहुगुणा, वर्तमान सांसद भुवन चन्द खण्डूडी और स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री लामबंद बताये गये है। ऐसी स्थिति में उनका भाजपा प्रत्याशी बनने में कोई आश्चर्य नहीं दिखाई देता है।
बहरहाल वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने की पुष्टि स्वयं डा. हरक सिंह रावत की सक्रियता से हो जाती है।