पौड़ी : मुख्यमंत्री ने ली विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक

UK Dinmaan

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नेे सोमवार को विकास भवन सभागार, पौड़ी में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कर लिये जाए। उन्होंने अधिकारियों को आंवटित धनराशि को शीघ्र व्यय करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनमानस को सरकार द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओं की अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने इस वर्ष नवीन कार्यों की जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत 122 हैक्टेअर क्षेत्र में 5-5 हैक्टेअर पर लीची, अनार, आम सहित अन्य फलदार प्लांट लगाने की बता कही। उन्होंने बताया कि कागजी अखरोट की एक हजार पौध तैयार किये गये है। जिस पर मुख्यमंत्री ने और पौध तैयार करने के निर्देश दिये।

मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सतपुली में महासीर मछली की प्रजाति विक्रय के लिए तैयार हो गयी हैं। जल निगम की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सतपुली में दोनों नदियों के संगम पर झील बनाने की बात कही। जिससे क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित किया जा सकेगा।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत गोल्डन कार्ड को तेजी से बनाने के निर्देश दिये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी परिवार इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय स्तर पर भी गोल्डन कार्ड जारी किये जाएंगें।

पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान पर्यटन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पौड़ी खिर्सू में अब तक 70 हजार पर्यटक पहुंचे हैं। जबकि जनपद में छह लाख पर्यटक आये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टूरिस्ट, होमस्टे को और बेहतर संचालन हेतु संचालकों निरंतर समन्यव बनाया जाय।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जानकारी ली। जल संस्थान की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 558 योजनाओं में से 556 सुचारू हैं। जबकि एक आंशिक व एक योजना बीरोंखाल-जोगीमणी में सड़क निर्माण से बंद पड़ी है। जिला पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने खाद्यान्न, डीबीटी योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का निरन्तर निरीक्षण किया जाए।

उन्होंने स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जबकि जिलाधिकारी को पाॅलीथिन प्रतिबंध पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद के विकास कार्यों का सेक्टर वाइज की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने पौड़ी में किया 107.73 करोड रूपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का शुभारम्भ करने के साथ ही 107.73 करोड की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमें 78.08 करोड की 11 योजना का लोकार्पण तथा 29.65 करोड की 14 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कही। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी के कोट ब्लाक स्थित देवार में एन.सी.सी. एकेडमी खोलने, पौड़ी की ल्वाली झील का निर्माण करने, कोट ब्लाक के फलस्वाड़ी में माता सीता मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए 2 करोड़ देने, उत्तरकाशी में राज्य का पहला स्किल डेवल्पमेंट काॅलेज बनाने, जयहरीखाल में मेधावी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने, 19.11 करोड की लागत से रामकुंड देवप्रयाग-सबदरखाल-कादेखाल पंपिंग योजना का निर्माण करने, कल्जीखाल ब्लाक में ग्राम भक्तोली-मुंडनेश्वर तथा डांग-भवन्यू-कोलड़ी से श्रीकोट-पोखरीखेत तक मोटर मार्ग निर्माण, कोट ब्लाक में बन्तापानी-कड़ाकोट-भुवनेश्वर तथा पौड़ी ब्लाक में घोड़ीखाल बैंड से पाली-रैदुल-आलीधार मोटर मार्ग का निर्माण, पक्कीकरण व सुधारीकरण करने एवं सतपुली थाने के समीप स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर बने सुलभ शौचालय नगर पंचायत सतपुली को आवंटित करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कौरी घोषणाएं ना करने का पुनः अपना संकल्प दोहराया। कहा कि उनके कार्यकाल में जनपद पौड़ी में की गई 103 घोषणाओं के सापेक्ष 87 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष 16 घोषणाएं पर कार्यवाही गतिमान है, जिन्हें शीघ्र निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने राज्य में बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जयहरीखाल ब्लाक में आधुनिक सुविधाओं से लैस आवासीय विद्यालय की भी स्थापना की जा रही है। जिसमें उत्तराखंड के सभी धर्म व जाति के मेधावियों छात्राओं के जिन अभिभावकों की सेलेरी कम होगी उनको निःशुल्क शिक्षा मुहैया करायी जाएगी। ताकि अपने राज्य के बच्चे देश में आयोजित होने वाली किसी भी प्रतियोगिता मंे अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद के लिये 02 एम्बुलैंसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गल्ला गोदाम स्थित भाजपा के जिला कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने संयुक्त रूप से भूमि का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, लैंसडोन विधायक दिलीप सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूडी, स्वास्थ्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं आम जनमानस उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *