पतंजलि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Order Me ) करेगी लॉन्च
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने स्वदेशी उत्पादों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने का फैसला लिया है। इसे आर्डर मी (Order Me) के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल पर पतंजलि के अलावा अन्य स्वदेशी उत्पादों की भी बिक्री होगी। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार यह पोर्टल कई मायनों में खास होगा। आर्डर मिलने के कुछ ही घंटों में ग्राहक को फ्री होम डिलिवरी की सुविधा मिलेगी।
फ्री चिकित्सा सलाह
इस पोर्टल पर ग्राहकों को मुफ्त चिकित्सा सलाह भी मिलेगी। ग्राहक पतंजलि से जुड़े 1,500 चिकित्सकों से सलाह ले सकेंगे। इस महीने के अंत तक पोर्टल की लॉन्चिंग हो सकती है। कंपनी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने भी इस योजना की पुष्टि की। बालकृष्ण ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के आधार पर हम स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं।
पतंजलि के स्टोर देश के तमाम हिस्सों में हैं। बड़ी संख्या में लोग इसके उत्पाद खरीदते हैं। कई जगहों पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों से परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि Order Me पोर्टल पर सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। पतंजलि लंबे समय से यह प्रयास कर रही है कि सभी स्थानीय रिटेलर्स और छोटे दुकानदारों को जोड़ा जाए और स्वदेशी उत्पादों की पहुंच बढ़ाई जाए।