NSA अजित डोभाल पहुंचे अनंतनाग, स्थानीय लोगों से की मुलाकात
UK Dinmaan
नई दिल्लीः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज अनंतनाग पहुंचे। अनंतनाग में डोभाल ने आम लोगों के साथ-साथ बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय लोगों से ईद की मुबारक देते हुए उनका हालचाल जाना।
उन्होंने एक स्थानीय युवक से पूछा ‘ये भेड़ कितने की है।‘ तब उसने जवाब देते हुए कहा, ‘‘इसकी कीमत 10 हजार रुपये बताया। डोभाल ने अनंतनाग बाजार में स्थानीय लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा और समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के बाद डोभाल दूसरी बार घाटी के दौरे पर हैं। अनंतनाग पिछ्ले काफी समय से आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। इससे पहले, बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुंचे थे।
National Security Advisor Ajit Doval interacts with shopkeepers at a market in Anantnag, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/kp6nUIKgew
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) August 10, 2019
घाटी में हालात तेजी से सामान्य होते हुए दिखाई दे रहे हैं। धारा 144 हटने के बाद जम्मू के सभी जिलों में स्कूल और कॉलेज खुले, जिसके बाद छात्र भी स्कूल पहुंचे। इससे पहले शुक्रवार को सांबा, ऊधमपुर और कठुआ से धारा 144 हटाई गई थी। जिसके बाद स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों से भी ताले हटा दिए गए और सभी सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए गए।