अब उत्तराखंड में चलने लगा बुलडोजर, हरिद्वार में अवैध कालोनी पर बड़ी कार्रवाई
हरिद्वार। उत्तराखंड में भी बुलडोजर गरजने लगा है। हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल के बाद आज हरिद्वार में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाने से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एचआरडीए की टीम ने आज हरिद्वार की सुमन नगर कॉलोनी को सील कर दिया और यहां बने कच्चे-पक्के मकानों को बुलडोजर से हटाने का काम शुरू कर दिया है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम आज सुबह भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ सुमन नगर कॉलोनी पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया। टीम द्वारा जमीन की पैमाइश कर चिन्हित की गई और सुमन नगर कॉलोनी में बने सभी निर्माणों का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक एचआरडीए ने यह कार्रवाई बीसी के दिशा निर्देश पर की गई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस कॉलोनी में रह रहे सभी लोगों को यहां से हटने को कहा गया है। विकास प्राधिकरण के अनुसार इस पूरी कॉलोनी को प्रापर्टी डीलरों द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाया गया है। यहां अभी भी उनके द्वारा प्लॉटिंग का काम किया जा रहा है। जिन लोगों ने यहां प्लॉट खरीदे हैं या घर बनवा लिए हैं वह प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने कॉलोनी को सील कर दिया है तथा यहां सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में सुमन नगर सहित तीन ऐसी कॉलोनियां हैं जो अनाधिकृत रूप से बनाई गई हैं जिनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जानी है।