अब सीएम करेंगे सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा
UK Dinmaan
दून। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक दिन पहले 70 में से केवल भाजपा के 57 विधानसभा क्षेत्रों की मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा किए जाने का कार्यक्रम जारी किए जाने को कांग्रेस ने सियासी मुद्दा बना दिया था। कांग्रेस के विरोध का देखते हुए एक बार फिर प्रदेश सरकार को अपना फैसला वापस लेते हुए बैकपुट पर आना पड़ा अब मुख्यमंत्री जिलेवार सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे।
बीते रोज मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा कार्यक्रम में जिलों में सिर्फ भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों को ही शामिल किया गया था। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया था। केदारनाथ के कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने मुख्यमंत्री पर विपक्षी विधायकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था।
यह मुद्दा सियासी रूप से तूल पकड़ता, इससे पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह कार्यक्रम संशोधित कर दिया। मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेशचंद्र जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री जिलेवार सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे।
शनिवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत देहरादून जिले के विधानसभा क्षेत्रों से की जा रही है। यह समीक्षा उक्त दिन सुबह 11 बजे से होगी। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल व पौड़ी जैसे बड़े जिलों की समीक्षा एक-एक दिन क्रमशः नौ जुलाई, 10 जुलाई, 19 जुलाई व 24 जुलाई को होगी। वहीं चमोली व रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व चंपावत, अल्मोड़ा व बागेश्वर और उत्तरकाशी व टिहरी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा क्रमशः 13 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई व 26 जुलाई को होगी।