भारत में अभी ओमीक्रान का एक की केस नहीं : स्वास्थ्य मंत्री
नयी दिल्ली। कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. दक्षिण अफ्रीका से निकला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन या ओमीक्रोन अब 16 देशों में फैल चुका है। इसका ताजा शिकार जापान और ऑस्ट्रेलिया हुए हैं। यहां ओमिक्रोन के पहले मामले की पुष्टि कर दी गई है साथ ही बचाव के उपाय भी शुरू कर दिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि भारत में अब तक ओमिक्रोन का एक भी केस सामने नहीं आया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज राज्यसभा में बताया कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रान का देश में अब तक एक भी मामले का पता नहीं चला है लेकिन इसको लेकर पूरा ऐहतियात बरता जा रहा है।
मांडविया ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि दुनिया के 14 देशों में इस नये वेरिएंट का पता चल चुका है लेकिन भारत में अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गयी है और सारे एहतियात बरते जा रहे हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कहा कि देश में अब तक कोरोना के 124 करोड़ टीके लगाये जा चके हैं। 18 वर्ष आयु से अधिक के 84 प्रतिशत लोगों को पहला डोज और 47 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाये जा चुके हैं। अब हर घर दस्तक अभियान भी शुरू किया गया है जहां स्वास्थ्यकर्मी घर घर जाकर टीके लगा रहे हैं ताकि देश में कोई भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रह जाये।