शहीद संदीप थापा को नम आंखो से दी विदाई, अंतिम यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल

UK Dinmaan

दून। जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए देहरादून के लाल संदीप थापा का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर डेढ़ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा।
सेना के जवान, परिजन और अधिकारी एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने के बाद अब उनके पार्थिव शरीर को उनके घर सहसपुर भेजा गया। यहां से प्रेमनगर स्थित घाट पर अंतिम संस्कार के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।

कल शनिवार दोपहर 2ः30 बजे लांसनायक संदीप थापा के शहीद होने की खबर आई थी। संदीप थापा 3/5 गोरखा राइफल में लांसनायक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में थी। संदीप राजावाला, सेलाकुई के रहने वाले थे। शनिवार को संदीप के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दें, शनिवार सुबह 6ः30 बजे पाक की ओर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग की गई। जिसका जवाब देते हुए लांस नायक संदीप थापा घायल हो गए थे। इलाज के लिए संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान वे शहीद हो गए थे।

शहीद संदीप थापा 33 वर्ष के थे। वर्ष 2004 में संदीप भारतीय सेना में शामिल हुए थे। बीते जून में संदीप आखिरी बार अपने घर आए थे। इसके बाद से उनके परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। वर्ष 2012 में संदीप का विवाह दूधली, डोईवाला निवासी निशा थापा के साथ हुआ था। उनका तीन साल का बेटा भी है। संदीप थापा के छोटे भाई नवीन थापा भी उक्त बटालियन में राजौरी में तैनात हैं।

लांसनायक संदीप थापा की शहादत की खबर मिलते ही पिता हवलदार (सेवानिवृत्त) भगवान सिंह की आंखें भी नम हो गईं, गला भर आया। बावजूद उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व था। भगवान सिंह का कहना है कि उनके बेटे ने भारत माता की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि बेटा देश के काम आया। पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत पर उनकी आंखें गुस्से से भर आईं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की हरकत का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

हर बार पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन कर भारतीय सैनिकों के मनोबल को तोड़ना चाहता है। कब तक भारतीय परिवार अपने घरों के बेटों को ऐसी कायरतापूर्ण हरकतों में खोते रहेंगे? भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। जिससे वह कभी भी भारत की ओर आंख उठा कर नहीं देख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *