पिघला हुआ लौह अयस्क मजदूरों पर गिरा

हरिद्वार: उत्तराखंड रूड़की लण्ढौर, में कारखाने में एक क्रेन का हिस्सा गिरने और उसमें से पिघला हुआ लौह अयस्क मजदूरों पर गिरने से दर्जनभर से अधिक मजदूर घायल हो गए। लण्ढौर क्षेत्र के राणा बार कारखाने में रविवार रात को हुई घटना में घायल हुए दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार पिघला हुआ लौह अयस्क एक सिलेंडर पर गिरने से उसमें विस्फोट हो गया। जिसके बाद एक जनरेटर ने भी आग पकड़ ली।

वहीं कारखाने के प्रबंधन के खिलाफ पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन पुलिस को परिसर में घुसने नहीं दिया जिस कारण बचाव एवं राहत कार्यों में देरी हुई।

उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को काफी देर तक अंदर घुसने नहीं दिया। पुलिस का अतिरिक्त बल बुलाए जाने के बाद ही वे अंदर जा सके और मजदूरों को बचा जा सका। कारखाने के एक अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *