मेहंदी दे बालों को अनूठी रंगत

UK Dinmaan

हमेशा से कहा जाता है कि खूबसूरती को बढ़ाने में प्राकृतिक चीजें जितनी अच्छी भूमिका निभाती हैं, उतनी अच्छी भूमिका बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स कभी नहीं निभा सकते। बालों की रंगत निखारने के लिए वैसे तो बाजार में अब ढेरों हेयर कलर उपलब्ध हैं, पर आज भी इस काम के लिए मेहंदी की जगह कोई और चीज नहीं ले सकती। अच्छी क्वालिटी की पिसी मेहंदी बाजार में आसानी से मिल जाती है। मेहंदी खरीदते समय ध्यान रखें कि इसका रंग भूरा या गाढ़ा हरा न हो। सौंदर्य विशेषज्ञा शहनाज हुसैन की मानें तो बालों के लिए मेहंदी से बेहतर दूसरा कोई कंडीशनर नहीं है। वे कहती हैं, ‘मेहंदी से बाल न केवल जड़ से मजबूत होते हैं, बल्कि उनकी क्वालिटी भी बेहतर होती है। अगर दस दिन में बालों में मेहंदी लगाई जाए, तो बालों की उम्र कई गुना बढ़ जाती है।’

ऐसे करें मेहंदी का इस्तेमाल
मेहंदी की हरी पत्तियां: दो गिलास पानी में आधा कप मेहंदी की पत्तियां उबाल कर छान लें। बालों को जड़ से गीला करें और मेहंदी के पानी को अच्छी तरह जड़ों से लेकर पूरे बालों में लगाएं। घंटे भर बाद सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। यह एक तरह से बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन टॉनिक है। इससे बालों की खुश्की निकलती है और जड़ें मजबूत होती है।

मेहंदी पाडडर का मास्क:
एक कप पिसी मेहंदी में दो चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच नारियल का तेल मिला लें। इस पैक को बालों में लगाएं। सूखने के बाद या आधे घंटे बाद पानी से धो लें। एक तौलिये को गर्म पानी में भिगो कर उससे बाल बांध लें, या आप बालों को स्टीम भी दे सकती हैं। इस मास्क से बाल मुलायम होंगे, चमक आएगी और मजबूती भी बढ़ेगी।

मेहंदी के तेल का मसाज:
सप्ताह में एक दिन आधा कटोरी मेहंदी का तेल गर्म करें। हल्के गर्म तेल को सिर पर लगा कर मालिश करें। रूसी की समस्या से निजात मिलेगी और लंबे समय तक कंडीशनर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इनका भी रखें ध्यान :
बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पाउडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे। दो चम्मच संतरे के रस में दो चम्मच मेहंदी पाउडर मिलाएं और शैंपू करने के बाद बालों पर लगाएं तथा दस मिनट बाद धो दें।
बालों को रंगने के लिए अगर मेहंदी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसमें दो चम्मच चाय का पानी मिला लें। बालों का रंग निखर जाएगा।
अगर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल भूरे नहीं काले ही चाहिए तो काली मेहंदी लगाएं या कोई भी हेयर डाई लगाने के बाद मेहंदी के पानी का इस्तेमाल बतौर कंडीशनर करें।
अगर आप लंबी बीमारी से उठी हैं और बाल बेतहाशा झड़ रहे हैं तो मेहंदी को गर्म पानी में घोल कर हर दो-तीन दिन में बालों की जड़ों में लगाएं। बालों का झडऩा कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *