दुबई में बैठा व्यक्ति हरिद्वार में चला रहा मेडिकल स्टोर

हरिद्वार डीएम दीपक रावत के मेडिकल स्टोर पर मारे गये छापे में एक बात सामने आई कि मेडिकल स्टोर का दुबई में बैठा व्यक्ति चला रहा था।

डीएम दीपक रावत अपनी टीम के साथ मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। यहां मौजूद कर्मचारी से लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया। मेडिकल पर मौजूद कर्मचारी ने मेडिकल को किराए पर लेकर चलाने वाले डॉ. आरडी शर्मा से बात की तो यह बात सामने आई कि दुकान का लाइसेंस जलालू खान के नाम से चल रहा है। डीएम ने अपने मोबाइल से फोन लगाया गया तो जलालू की लोकेशन दुबई में मिली। जलालू से बात की करने पर पता चला कि जलालू पिछले छह साल से दुबई में ही है और हरिद्वार में उसने अपने नाम का लाइसेंस किराये पर दिया हुआ है।

जिलाधिकारी को मौके पर दवा रजिस्ट्रर, स्टॉक रजिस्ट्रर भी नहीं मिले। जिलाधिकारी को मेडिकल स्टोर पर कुछ प्रतिबंधित दवाएं भी मिली। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मेडिकल को सीज कर दिया। जिलाधिकारी दीपक रावत ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को दस दिन में पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *