एमबीबीएस छात्रों को मिली सौगात, वजीफा बढ़ाकर हुआ 17000 रुपये
दून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मेडिकल स्टूडेंट्स को एक बहुत बड़ी सौगात दी है।
दरअसल, सीएम ने रविवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को तोहफा दिया है। उन्होंने एमबीबीएस छात्रों का वजीफा 7500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 17000 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी।
राज्य के मेडिकल कॉलेजों के MBBS इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को ₹7,500/माह से बढ़ाकर ₹17,000/माह किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। #COVID19 के प्रभाव को कम करने व पीड़ितों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 18, 2021
सीएम ने अपने ट्वीट में बताया कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में संक्रमण के प्रभाव को कम करने में हमारे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले काफी दिनों से मेडिकल स्टूडेंट्स वजीफे को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। आखिर में सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है।