महिला कांग्रेसी ने फूंका खेलमंत्री का पुतला, मांगा इस्तीफा
UK Dinmaan
देहरादून। खेल मंत्री के बयान को लेकर बवाल जारी है। आज महिला कांग्रेस ने खेल मंत्री के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और खेल मंत्री का पुतला फूंकते हुए उनसे इस्तीफा की मांग की। महिला कांग्रेस ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को लेकर सनसनीखेज बयान देने के बावजूद खेल मंत्री सबूत पेश नहीं कर रहे हैं जबकि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है। ऐसे में अगर खेल मंत्री बिना सबूतों के बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं।
काँग्रेस ने आरोप लगाया कि खेल मंत्री ऐसे बयानों से महिला खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में ये भी मुमकिन है कि ऐसे बयानों के बाद कोई परिवार अपनी बेटी को खेल में आगे ना आने दे जिससे प्रदेश की काबिल महिला खिलाड़ियों का भविष्य खराब हो सकता है।
कांग्रेस ने मांग की कि अगर खेल मंत्री के पास अपने आरोपो को लेकर पुख्ता सबूत हैं तो उन्हें सबके सामने लाएं और मामले की जांच कराएं,, नहीं तो ऐसी बेतुकी बयानबाजी को लेकर पद से इस्तीफा दे। गौरतलब है कि खेल मंत्री ने कहा था कि महिला खिलाड़ियो का यौन शौषण होता है जिसके उनके पास पुख्ता सबूत हैं।