महामहिम ने की गंगा पूजा
UK dinmaan
हरिद्वार: हरिद्वार में हरकी पैड़ी में महामहिम राष्ट्रपति ने सपरिवार पूजा-अर्चना कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूरे परिवार सहित बारिश में भीग गये। उनसे पहले डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, ज्ञानी जैल सिंह और प्रणब मुखर्जी भी हरकी पैड़ी आ चुके हैं।
राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार उत्तराखंड आए। खराब मौसम के कारण अंतिम समय में कार्यक्रम में तब्दीली करनी पड़ी। करीब तीन बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे राष्ट्रपति का राज्यपाल डॉ.के के पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ ही प्रदेश के आला अधिकारियों ने स्वागत किया।
हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना की और इसके बाद दिव्य सेवा प्रेम मिशन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा ‘मैं खुद गरीब परिवार से हूं। मेरे पास न धन है और न ही राजनीतिक पहुंच, लेकिन आप सबके प्रेम से राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचा।
दिव्य सेवा मिशन से अपने लगाव को लेकर कहा कि यह मेरा अपना घर है। कहा दिव्य प्रेम सेवा कुंज के बच्चों में से कोई न कोई एक दिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनेगा। भावी पीढ़ी को नसीहत देते हुए कहा कि राष्ट्र का निर्माण सरकार नहीं, समाज करता है।
गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं:
हरकी पैड़ी पर राष्ट्रपति ने श्रीगंगा सभा के विजिटिंग रजिस्टर में लिखा ‘परम पावन ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर आकर और गंगा पूजन करके मैं गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं।’ यहां की देखरेख तथा सफाई एवं नियमित रूप से गंगा आरती के आयोजन के लिए मैं श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों को बधाई देता हूं।