बढ़ाया जा सकता है लाॅकडाउन, केन्द्र सरकार कर रही है गंभीरता से विचार
सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाया जा सकता है। दरअसल कई राज्य सरकारों, विशेषज्ञों ने केन्द्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की है। जिस पर केन्द्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
सभी राज्य सरकारें और सभी विशेषज्ञ केंद्र सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वह लॉकडाउन को आगे बढ़ाएं। केंद्र सरकार इस दिशा में सोच रही है। बता दें कि कल तेलंगाना सरकार ने केंद्र से लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश करते हुए कहा था कि अगर लॉकडाउन हटाया जाता है, तो राज्य में मरीजों की संख्या काफी बढ़ सकती है।
बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यदि इसी तेजी से मामले बढ़ते रहे तो इसके कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का खतरा है। यही वजह है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4421 हो गए हैं, जिनमें 3981 एक्टिव केस हैं और 325 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 114 लोगों की मौत हुई है।
अब खबर है कि कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश में भीलवाड़ा मॉडल लागू किया जा सकता है। केन्द्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भीलवाड़ा मॉडल की जानकारी मांगी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे राजस्थान के भीलवाड़ा में फिलहाल कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है और वहां पिछले कुछ दिनों से कोई भी नया केस सामने आने की जानकारी नहीं मिली है।
इसके साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने भी राज्य के चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी मांगी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 354 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 5 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान चली गई है
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि सभी को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए। मोदी ने ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज अपने संदेश में कहा,‘‘ विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम सभी को न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए, बल्कि हमें उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता फिर से व्यक्त करनी चाहिए जो ‘कोविड-19’ के खतरे के खिलाफ जारी लड़ाई का डट कर नेतृत्व कर रहे हैं।