LAC पर चीन के बराबर भारत भी बढ़ाता रहेगा अपना सैन्य बल : रक्षा मंत्री
UK Dinmaan
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनावपूर्ण माहौल को लेकर आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीन सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस बैठक में एलएसी के हालात की समीक्षा की गई और आगे रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि चीनी सैनिकों की संख्या को देखते हुए भारत भी सीमा पर सैन्य बल तैनात करेगा।
बातचीत रहेगी जारी –
सूत्रों ने बताया कि चार घंटे से ज्यादा वक्त तक विचार विमर्श हुआ, जिसमें रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि संघर्ष विराम के लिए बातचीत तो चलती रहेगी, लेकिन भारतीय सेना वहां अपनी संप्रभुता से बिल्कुल भी समझौता नहीं करेगी। बैठक में यह भी फैसला हुआ कि इलाके में सड़क निर्माण का काम चलता रहेगा। भारत अपना सैन्य दल-बल चीन के मुकाबले बढ़ाता रहेगा।
बता दें कि भारतीय सेना और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात सामान्य करने के लिए कई बार मीटिंग हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष अब तक पांच दौर की बातचीत कर चुके हैं। भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, कोई कामयाबी नहीं मिली।
सूत्रों ने कहा कि दोनों तरफ से सेनायें तैनात हैं और कम-से-कम तीन जगहों पर 5 मई से ही दोनों सेनाएं एक-दूसरे सामने खड़ी है।